कानूनी सलाह तीसरा खंबा

अपनी समस्या का निःशुल्क उपाय जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें और उन का पालन करें

1. तीसरा खंबा, पाठकों की समस्याओं के लिए उपाय प्रस्तुत करता है। यदि किसी पाठक के पास अपनी, अपने परिवारजन की, अपने किसी संबंधी या मित्र की कोई वास्तविक समस्या हो तो उस का पूरा विवरण समस्या से संबंधित जिले, प्रान्त व नगर/ गाँव का उल्लेख करते हुए लिखें। अनेक समस्याओं के साथ जरूरी विवरण नहीं होते जिस के कारण उन्हें ठीक से समझना और उन का समाधान प्रस्तुत करना कठिन हो जाता है। ऐसी स्थिति में सुझाया गया उपाय गलत भी हो सकता है. और हो सकता है वह कारगर न हो। समस्या के साथ जो प्रश्न आप पूछना चाहते हैं उन्हें स्पष्ट रूप से लिखें। अनेक बार समस्या तो लिख दी जाती है, लेकिन प्रश्न नदारद होते हैं। इस कारण समस्या को विस्तार से लिखें।

2. समस्या का कानूनी उपाय चाहने वाले समस्या जिस जिले, प्रान्त और नगर या गाँव से संबंधित है उस का उल्लेख सही सही करें और अवश्य करें। क्योंकि किसी भी समस्या के समाधान का उस से सम्बन्धित नगर/ गाँव, जिला और प्रान्त से गहरा संबंध होता है अनेक कानूनी उपबंधों में भी अन्तर होता है।

3. हमारा उद्देश्य है कि अन्य लोग भी उस सुझाए गए उपाय से कुछ सीखें और समय आने पर अपने ज्ञान का उपयोग करें। हम पाठकों की समस्या का उपाय सुझाने का कार्य शीघ्रता से करने का प्रयत्न करते हैं। कुछ पाठक जल्दबाजी में अपना प्रश्न हमें भेज देते हैं। समस्या का उपाय प्रस्तुत कर देने के उपरान्त उन्हें लगता है कि कुछ विवरण छूट गया है। प्रश्नकर्ता से यह अपेक्षा है कि वे अपने प्रश्न से संबंधित समस्त विवरण एक बार में ही हमें प्रस्तुत करें। 

4. यदि किसी पाठक को उस की समस्या का उपाय तीसरा खंबा से प्राप्त न हो तो कृपया वह हमें क्षमा करें।

5. अंग्रेजी में कानूनी समस्याओं के उपाय जानने के लिए अनेक वेब साइटस् उपलब्ध हैं। अंग्रेजी में अपनी समस्या लिखने और उपाय चाहने वाले वहाँ जाएँ। एक साइट लायर्स क्लब इंडिया की है पाठक यहाँ क्लिक कर के वहाँ जा सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। पाठक अपनी समस्या को हिन्दी में टाइप करें। यदि यूनिकोड हिन्दी टाइपिंग नहीं आती है तो क्रुतिदेव फोन्ट में अन्यत्र टाइप कर यहाँ पेस्ट कर दें या रोमन हिन्दी में टाइप करें। यदि आप ने अपनी समस्या अंग्रेजी में लिखी है तो उस का उपाय प्रस्तुत करना हमारे लिए संभव नहीं होगा।

6. एक ही पाठक अपनी समस्या और प्रश्नों को प्रस्तुत करता है, बाद में उस का समाधान किए जाने के उपरान्त कुछ नए तथ्य प्रस्तुत करते हुए पुनः कुछ नए प्रश्न रख देता है। यदि समाधान से कोई नया प्रश्न खड़ा हो तो उसी पोस्ट में टिप्पणी के माध्यम से प्रस्तुत करें।

निःशुल्क सलाह के लिए हमने एक नए वेब पोर्टल सलाह मंच का सृजन किया है. जहां रजिस्ट्रेशन कर अपनी समस्या रखी जा सकती है.

कानूनी सलाह वेब पोर्टल के लिए क्लिक करें